O Majhi Re


Buy Now @ ₹ 100.00 Preview
pमन है तरंग भरी, और चट्टानों सा स्वाभिमान भरा।brउमंगों का पतंग उड़ाऊं, नील गगन में मैं सदा ..!!br21 वसंत की रंगीनियों में खुद को नहला चुका मेरा मन आज भी बालपन में हिलौरे लेता है... अब तक के सफर में बहुत सारी ऐसी यादें हैं जिसे दिल में सहेज कर रखी हूँ, जिसमें कुछ हंसी खुशी बिताए पल तो कुछ दर्द से भरे लम्हे जिसे शायद ही कभी भुलाया जा सकता है। दुनिया के ताने -बाने को सुनकर, समाज की कई घटनाओं को देखकर शब्द मन में उबाल मारने लगे और धीरे -धीरे वो शब्द कविता और उन कविताओं का संग्रह एक किताब ओ माझी रे का रुप ले लिया। मैं लिखती हूँ ताकि खुद का बोझ हलका हो सके, जो दर्द तकलीफें और खुशियाँ लोगों से मिला है उससे न ज्यादा उत्साहित हूँ और न ही कुंठित हूँ, बस एक माझी हूँ अपने पथ पर स्वाभिमान के साथ चलती रहूंगी lp