Meri samvedna मेरी संवेदना


Buy Now @ ₹ 75.00 Preview
pहाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते क्या खूब बात कही है गुलज़ार साहब ने। जिस तरह एक निरंतर बहती नदी अपने रास्ते में आने वाले पत्थरों और किनारों पे अपने निशान छोड़ जाती है, उसी तरह इस जिंदगी में विभिन्न व्यक्तित्व के लोग मिलते हैं, बिछड़ते हैं और ज़िंदगी चलती रहती है, अपने जज़्बातों के, स्मृतियों के निशान पीछे छोड़ती हुई। रिश्ते बनते हैं और हमारे अनुभवों की तिजोरी में कुछ अशर्फियां दे जाते हैं। हमें लगता है, रिश्ते टूट गए हैं, पर वो टूटते नहीं, हमारे देखने का नज़रिया बदल जाता है। अपने अंतर्मन में झांक कर देखें, कुछ पल के लिये इस भागदौड़ से हट कर देखें तो लगता है, रिश्ते कभी नहीं टूटते, सिर्फ उनके ख़ाने बदल जाते हैं, ज़िंदगी की बिसात पर, हमारी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं।brकुछ ऐसे ही रिश्ते और उनसे जुड़ी आत्मीयता, मन के अंतरभावों और जज़्बातों को व्यक्त करने का प्रयास किया है मैंने अपनी पहली किताब मेरी संवेदना में।brमेरे पति अविक खुद हिन्दी नहीं पढ़ सकते, उसके बावजूद मेरी संवेदना के प्रकाशन में जो रुचि उन्होंने ली और जो प्रोत्साहन मिला उनसे, उसका आभार शब्दों में व्यक्त कर पाना थोड़ा कठिन है। साथ ही उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहूंगी, जो किसी न किसी मोड़ पर मुझसे जुड़े, इस पथ के साथी बने और एक प्रेरणा दे गए, एक और कविता लिखने की।brइस पुस्तक का प्रकाशित होना एक संयोग ही है। यूँ ही एक दिन इंटरनेट के द्वारा अनुराधा प्रकाशन के शर्मा जी से आलाप हुआ। उनका सहयोग और प्रोत्साहन ही है, जिसके हेतु मेरी संवेदना आपके सन्मुख है।p