vakt ki raah वक्त की राह


Buy Now @ ₹ 112.00 Preview
pमैं अपने आप को किसी साहित्यिक विवेक से कोई कवि या लेखक नहीं मानता।brलेकिन कविता किसी न किसी रूप में हर वक़्त मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग रही है।brशायद इसी कारण जो कुछ भी थोडा बहुत लिख पाया हूँ वो कहीं न कहीं निजी जीवन के अनुभव और एहसास से जुड़ा है।brलेखन चाहे अच्छे साहित्य की कसौटी पर खरा ना बैठे लेकिन चेष्टा यही रही है कि जो कुछ भी प्रस्तुत हो, वो सच्चा हो, जीवंत हो।brमैं एक मध्यम वर्गीय, साहित्यिक बोध वाले परिवार की सबसे छोटी सन्तान, पेशे से इंजीनियर भी बना, अच्छा ओहदा भी प्राप्त हुआ, लेकिन अन्दर का कवि कभी शान्त न हो पाया।p pइस संग्रह में अगर आपको कोई त्रुटि नजर आए अथवा कुछ अंश कहीं और से लिया प्रतीत हो तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। जहाँ तक संभव हो सका आभार प्रकट करने का प्रयास अवश्य किया गया है।brहूँ। साहिर लुधियानवी कि इन पंक्तियों द्वारा यह संग्रह आपके हवाले करताbrदुनिया से तजुरबाते हवादिस कि शक्ल में जो कुछ भी मिला है उसे लौटा रहा हूँ मैं।brआशा करता हूँ कि आपको इस प्रस्तुति में कहीं कुछ पसंद आये, और अगर आपको कहीं कुछ सोचने पर भी मजबूर करे तो मैं अपने इस प्रयास को सफल समझेंगा।p