Panchjanya


Buy Now @ ₹ 10.00 Preview
सा विद्या या विमुक्तये - 1947 में आजादी मिलने के बाद भी भारत में उस मैकाले की शिक्षा नीति ही चल रही थी, जिसने 185 वर्ष पूर्व भारतीयों में मानसिक गुलामी पैदा करने के लिए अंग्रेजी शिक्षा नीति बनाई थी। इसलिए केंद्र सरकार ने 2020 में नई शिक्षा नीति लागू की है। यह शिक्षा नीति भारत के लिए सही मायनों में ‘सा विद्या या विमुक्तये’ का संदेश लेकर आई है। इसमें शोध और खोज पर तो जोर दिया ही गया है, साथ ही भारतीयता, अस्मिता, वैश्विकता की भी बात की गई है। इन बातों को धरातल पर उतार कर ही भारत से गरीबी, भुखमरी, विषमता, वैमनस्यता आदि को खत्म किया जा सकता है।