Panchjanya


Top Clips From This Issue
pstrongपाञ्चजन्य विशेषstrongp pstrongबजट के रहस्य वित्त मंत्री की जुबानीstrongp pइस बार के बजट की विशेषताओं की चर्चा बहुत कुछ आंखों पर पट्टी बांध कर हाथी को देखने जैसी रही। किसी को यह चुनावी बजट नजर आया, तो किसी को इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को दी गई बढ़त दिखाई दी। कृषि का पहलू तो अपने स्थान पर है ही। क्या कोई ऐसी भी बात थी, जो वास्तव में इन सारी बातों का आपस में पिरोए हुई थी पाञ्चजन्य ने इस विषय पर बजट के उपरांत वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से हर संभव पहलू से बात की। स्वयं वित्त मंत्री की दृष्टि में वह सूत्र क्या था... देखिए इस विशेष प्रस्तुति में...p