Rashtra Ratan Hindi


Top Clips From This Issue
राष्ट्र रत्न हिन्दी मासिक पत्रिका है जो कि पिछले लगभग 45 वर्षों से लगातार प्रकाशित हो रही है। वैसे तो पत्रिका में हर विषय वस्तु तथा हर वर्ग पर को ध्यान में रखकर विषयों का चयन व प्रकाशन किया जाता है। लेकिन पत्रिका का मुख्य उद्देश्य या फिर कहे मुख्य विषयवस्तु राजनैतिक, सामाजिक तथा आर्थिक विषयों को कवर करने का प्रयास करना होता है। हमारा यह भी प्रयास होता है कि विषयों का विशेष आंकलन व समीक्षा प्रस्तुत करे जिससे पाठकों मंर विचार-विर्मश का केन्द्र बन सके।