प्रधानमंत्री आज कर सकते हैं लॉकडाउन बढ़ाने
की घोषणा, कुछ क्षेत्रों को मिल सकती हैं रियायतें
ब्रीफ न्यूज
दि ल्ली में 3.5 तीव्रता के
भूकंप के झटके
नयी दि ल्ली . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
दि ल्ली में रवि वार शाम को भूकंप
का हल्का झटका महसूस कि या
गया. राष्ट्रीय भूकंप वि ज्ञान केंद्र ने
इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने
पर 3.5 आंकी गयी. नोएडा और
गाजि याबाद सहि त एनसीआर क्षेत्र
के पूर्वी इलाके में शाम 5.45 बजे
भूकंप का झटका महसूस कि या
गया. भूकंप का केंद्र एनसीआर
क्षेत्र में ही जमीन से आठ कि मी की
गहराई में स्थि त था.
राममंदि र : फर्जी ट्वीट र
अकाउंट व वेबसाइट, ट्रस्ट
ने दर्ज कराया मुकदमा
अयोध्या . राम मंदि र के नाम पर
फर्जी टि ्वटर अकाउंट व वेबसाइट
बनाने का मामला सामने आया है.
इस मामले में श्रीराम जन्म भूमि
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि
थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने
बताया कि ट्रस्ट ने अभी तक कोई
वेबसाइट व ट्विटर संचालि त नहीं
कि या है. दि ल्ली के एक युवक
द्वारा ट्रस्ट का लोगो लगा कर मंदि र
निर्मा ण करने के लि ए टि ्वटर
अकाउंट व राम मंदि र अयोध्या
के नाम से वेबसाइट बनाकर
दान इकट्ठा कि या जा रहा है, यह
अवैध है.
शि क्षकों पर दर्ज केस हो
सकता है वापस
पटना. अनिश् चितकालीन हड़ताल
पर चल रहे शिक्ष क और शि क्षा
वि भाग दोनों के रुख में नरमी आ
रही है. जानकारों के मुताबि क
शि क्षा वि भाग ऐसी राह नि काल
रहा है जि ससे कि शिक्ष कों का
सम्मा न भी रह जाये और सरकार
अपनी बात भी मनवा ले़ वह
एक फाॅर्मू ला बना रहा है़, जि समें
शिक्ष कों पर दर्ज केस वापस लेने
की बात भी शामि ल बतायी जा रही
है़ जहां तक शिक्ष कों द्वारा वेतन
वृद्धि की मांग का सवाल है, तो
कोरोना के दौर में यह अब दूर की
कौड़ी लग रही है़ शिक्ष क भी मन
बना चुके हैं Â बाकी पेज 11 पर
संवाददाता पटनागोपालगंजगया
राज्य में कोरोना पॉजिटि व मरीज तेजी
से स्वस्थ हो रहे हैं. रवि वार को कुल
आठ कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज
कि या गया. इनमें चार को पटना के
एनएमसीएच, दो को गोपालगंज सदर
अस्प ताल और एक-एक को गया
के एएनएमएमसीएच व भागलपुर
मेडि कल कॉलेज से छुट्टी दी गयी. इन
सभी की जांच रिपोर्ट लगातार दूसरी
बार नि गेटि व आयी थी. फि लहाल
सभी को 14 दि न क्वा रेंटि न में रहने
की हि दायत दी गयी है. इस तरह राज्य
में कुल 64 मरीज पॉजिटि व मरीजों
में 27 संक्रमि त ठीक होकर घर लौट
गये हैं, जबकि अब तक सिर ्फ एक
मरीज की मौत हुई है. स्वास ्थ्य वि भाग
के प्रधान सचिव Â बाकी पेज 11 पर
बाहर से आनेवाले वाहनों व लोगों
की सीमा पर करें सघन चेकि ंग
सीएम ने दि या िनर्देश
संवाददाता पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना
संक्रमण को लेकर कहा है कि राज्य
के बाहर से आने वाली जि न गाड़ि यों
की अनुमति दी गयी है, उनकी सीमा
पर प्रवेश करते समय सघन जांच
कराएं. जो भी लोग राज्य में बाहर
से आते हैं, उनकी भी गहन स्क्रीनि ंग
करायी जाये, ताकि कोई संदि ग्ध मरीज
नहीं छूट पाये. स्वास ्थ्य वि भाग के एक
वरिष्ठ अधि कारी इसकी मॉनीटरिंग
करें. मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग स्थि त
नेक संवाद में वीडि यो कॉन्फ्रेंसि ंग के
माध्यम से कोरोना से बचाव को लेकर
स्वास ्थ्य वि भाग के साथ गहन समीक्षा
कर रहे थे.
जिला व अनुमंडलीय अस्प तालों
में शुरू हो अन्य मरीजों का इलाज
: मुख्यमंत्री ने कोरोना के अलावा
अन्य बीमारियों के इलाज के लि ए भी
उचित प्रबंध करना होगा. उन्होंने सभी
जि ला और अनुमंडलीय अस्प तालों
में सामान्य मरीजों का इलाज शुरू
करने का आदेश दि या. सबसे पहले
आपातकालीन सेवा और संस्था गत
प्रसव का काम शुरू कि या जाये. इसके
बाद ओपीडी सेवा भी शुरू की जाये.
जि ला और अनुमंडलीय अस्प तालों
में सुरक्षा के मानकों का खासतौर
से पालन कि या जाये. सभी नि जी
अस्प ताल सामान्य Â बाकी पेज 11 पर
एसकेएमसीएच में जांच
की मि ली अनुमति
स्वा स्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने
कहा कि केंद्र से एसकेएमसीएच,
एएनएमसीएच, भागलपुर मेडि कल
कॉलेज और पटना एम्स में कोरोना
जांच की अनुमति मांगी गयी थी.
इनमें एसकेएमसीएच में जांच के
लि ए अनुमति मि ल गयी है. पटना
एम्स को अंडर रिव्यू रखा गया
है. फि लहाल आरएमआरआइ,
आइजीआइएमएस, पीएमसीएच व
डीएमसीएच में जांच हो रह ी है.
अपील
जि न्हें भी संक्रमण की थोड़ी
भी आशंका हो, वह केंद्र
जाकर तुरंत जांच कराएं
जो लोग बिह ार के बाहर
या देश से बाहर की यात्रा
कर आये हैं, वे अपनी ट्रैवल
हिस्ट्री को नहीं छिपाएं
1
2
बैसाखी दी लख
लख बधाइयां
िबहार जागे... देश आगे
18,12,891 कुल संक्रमित 64 कुल संक्रमित 1,12,255 कुल मौतें 8,447 संक्रमित िम ले 01 कुल मौत 273 कुल मौतें 27 ठीक हुए 765 ठीक हुए
कोरोना से डरने की नहीं
बस लड़ने
की है जरूरत
देश में लॉकडाउन लागू है. सर कार
लोगों से अाग्रह कर रह ी है कि घरों
से नहीं नि कलें. बावजूद, कुछ लोग
नहीं मान रह े हैं. कोरोना से बचने का
अभी एक मात्र उपाय सामाजि क दूरी
बनाना ही ह.ै विश्व भारत िबहार
 पीडीएस के 81
करोड़ लाभार् थियों
को नौ महीने तक
राशन देने के लि ए
पर्या प्त अनाज
ÂÂ केंद्रीय सड़क
परिवहन
मंत्री नित िन
गडकरी सड़क
परियोजनाओं
का काम शुरू
कराने के पक्ष में
 नगालैंड के
सभ ी सर कारी
कार्या लयों में
आज से शुरू हो
जायेगा काम
कोलकाता के एक फल व सब्जी बाजार में लोगों को सामाजि क दूरी बरतने के लि ए सचेत करते पुलिस कर्मी.
वाशि ंगटन. विश्व बैंक ने कहा है कि
कोरोना ने भारतीय अर्थ व्यव स्था को
बड़ा झटका दि या है. इससे देश की
अर्थ व्यव स्था का प्रदर्श न उदारीकरण से
पह ले के दौर में पह ुंच जायेगा. विश्व बैंक
ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा कि
2020-21 में भारतीय अर्थ व्यव स्था की
वृद्धि दर घट कर 1.5 से 2.8 के बीच
रह ेगी. वह ीं, 2019-20 में वृद्धि दर 4.8
से 5 के बीच रह ने का अनुमान है.
2021-22 में अर्थ व्यव स्था 5 वृद्धि दर्ज
कर सकेगी. बैंक ने घर लौट रह े प्रवासी
मजदूरों को लेकर चि ंता जतायी है.
चंडीगढ़. पंजाब के पटि याला में रविवार
को कर्फ्यू पास मांगने पर पुलिस पर हमला
कि या गया. तलवार से एक एएसआइ
का हाथ काट डाला गया, जबकि दो अन्य
पुलिसव ाले घायल हो गये. पुलिस ने
बताया कि चार-पांच निह ंग एक वाहन में
कहीं जा रह ा था. उनसे पास दि खाने को
कहा गया, लेकि न उन्होंने अपनी गाड़ी
से अवर ोधकों को टक्कर मारी. इसके
बाद पुलिस कर्मि यों पर हमला कर दि या.
घायल एएसआइ की चंडीगढ़ पीजीआइ में
प्ला स्टि क सर्जर ी की गयी है. एक गुरुद्वार े
से सात आरोपि त गिरफ्तार कि ये गये हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी
ने रविवार को
ट्वीट करके कहा,
‘इस्टर के विशेष
अवसर पर सभ ी को
शुभकामनाएं. हम
ईसा मसीह के महान विचारों, खासकर
गरीबों और जरूरतमंदों को सशक्त बनाने
की उनकी दृढ़ प्रति बद्धता के लि ए उन्हें याद
करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ईश्वर करे कि
यह इस्टर हमें कोरोना से सफलतापूर्वक
नि बटने और स्वस्थ धरती का निर्मा ण
करने के लि ए और ताकत प्रदान करे.’
भारत की वृद्धि दर 1.5 तक
गि र सकती है : वि श्व बैंक
पंजाब में कर्फ्यू पास मांगा
तो काटा एएसआइ का हाथ
इस्ट र पर प्रधानमंत्री ने मांगी
कोरोना से लड़ने की शक्ति
नीतेश मुजफ्फरपुर
20 मार्च को हमसफर एक्सप्रेस
12235 की शयनयान बोगी में
यात्रा करने वाले कुछ वि देशी और
उनके संपर्क में आये बेगूसराय के दो
लोग कोरोना पॉजिटि व पाये गये हैं.
इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मि लने के
बाद अब उस बोगी में यात्रा करने
वाले अन्य यात्रि यों और ड्यूटी पर
तैनात रेलवे के कर्मच ारियों की खोज
हो रही है. रेलवे के सोनपुर मंडल के
सुरक्षा आयुक्त ने सीनि यर डीसीएम को
पत्र लि ख कर हमसफर एक्सप्रे स के
यात्रि यों के कोरोना पॉजिटि व पाये जाने
की जानकारी दी है.
सभी की जांच करने का अनुरोध : पत्र
में हमसफर एक्सप्रे स की उक्त बोगी
में यात्रा करने वाले सभी व्यक्ति यों
और रेल कर्मच ारियों की पहचान कर
उनकी जांच कराने और जरूरत पड़ने
पर क्वा रेंटि न कराने का अनुरोध कि या
गया है. सुरक्षा आयुक्त ने आशंका
जाहि र की है कि उस तिथि में उस बोगी
में सफर कर रहे कई अन्य सहयात्री
और रेलवे कर्मच ारी भी उन व्यक्ति यों
के संपर्क में आये होंगे, जि ससे उन्हें भी
संक्रमि त होने की संभावना से इन्का र
नहीं कि या जा सकता है. पत्र के साथ
छह यात्रि यों के एक समूह की आरक्षण
पर्ची भी भेजी गयी है, जि न्होंने मोकामा
से आनंद वि हार टर्मि नल तक की
यात्रा की थी.
सुरक्षा आयुक्त ने अनुरोध कि या
है कि ऐसे सभी यात्रि यों और रेलवे
कर्मच ारियों की पहचान कर उन्हें
क्वा रेंटि न कराया जाये. हमसफर
एक्सप्रे स शुक्रवार को पटना के रास्ते
मधुपुर से आनंद वि हार तक चलती है.
आरक्षण पर्ची नि काल कर कि या जा
रहा संपर्क : इधर, इस खुलासे के बाद
महकमे में हड़कंप मचा है. उस बोगी
में यात्रा करने वाले सभी यात्रि यों की
आरक्षण पर्ची नि काल कर उनसे संपर्क
कि या जा रहा है. ड्यूटी पर रहने वाले
रेल कर्मि यों की भी खोज हो रही है.
मालूम हो कि अब तक बेगूसराय के
सात लोग कोरोना पॉजिटि व पाये गये
हैं, जि नमें से एक मरीज स्वस्थ होकर
घर लौट चुका है.
बेगूसराय के यात्री से हुआ खुलासा
बताया जाता है कि
बेगूसर ाय के एक व्यक्ति
के कोरोना पॉजिटिव
पाये जाने के बाद उसकी
ट्रैवल हिस्ट्री से यह
मामला सामने आया
है. आरप ीएफ की टीम
ने बेगूसर ाय के उन छह
यात्रि यों से भी संपर ्क कि या है, जो 20 मार्च को दि ल्ली जाकर लॉकडाउन से पूर्व
ही अपने गांव लौट चुके हैं. पुलिस टीम ने उन सभ ी से पूछताछ की है.
उस समय हमसफर एक्सप्रेस
की उस बोगी में तैनात रेलवे के
कर्मि यों की भी हो रह ी खोज
बेगूसराय के छह लोग
शयनयान श्रेणी में मोकामा से
आनंद वि हार तक गये
उसी बोगी में सफर कर रह े
विदेशी यात्री भी कोरोना
पॉजिटिव पाये गये
1
2
3
महि ला से अश्ली ल हरकत के
आरोप में वार्ड ब्वॉ य गि रफ्ता र वरीय संवाददाता गया
मगध मेडि कल अस्प ताल के कोरोना
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रोशनगंज
थाना क्षेत्र की एक महि ला के साथ
अश्ली ल हरकत कि ये जाने के आरोप
में वार्ड ब्वॉ य शि वशंकर कुमार को
पुलि स ने गि रफ्ता र कि या है. आरोपि त
पि छले कई दि नों से कोरोना वार्ड में
काम रहा था. इसको लेकर गि रफ्ता री
के बाद उसे एक प्राइवेट अस्प ताल
में पुलि स सुरक्षा में क्वा रेंटि न करके
रखा गया है. उसके सैंपल को जांच
के लि ए पटना भेजा गया है. एसएसपी
राजीव मि श्रा ने बताया कि आरोपि त की
गि रफ्ता री अश्ली ल हरकत की शि कार
हुई महि ला की सास के पहचान पर की
गयी है. रिपोर्ट नि गेटि व आने के बाद
उसे जेल भेजा जायेगा. गि रफ्ता री की
सूचना कोर्ट को दे दी गयी है. उन्होंने
कहा कि अब तक जांच में दुष्कर्म की
बात सामने नहीं आयी है. अश्ली ल
हरकत कि ये जाने की बात सामने
आयी है. एसएसपी ने बताया कि जांच
में अस्प ताल प्रशासन की ओर से कोई
सहयोग नहीं कि या गया. जांच के लि ए
सीसीटीवी फुटेज मांगने पर कह दि या
गया कि अस्प ताल में सीसीटीवी फुटेज
एक सप्ता ह तक ही सुरक्षि त रहता है.
अस्प ताल Â बाकी पेज 11 पर
देखें पेज 03 भी
कोरोना इफेक्ट
ÂÂरविवार को नहीं मि ला
कोई पॉजिट िव केस
ÂÂठीक होनेवालों में
गया के तीन
मगध मेिडकल के कोरोना वार्ड का मामला
ÂÂशनि वार की रात को
मेडि कल थाने की
पुलि स ने पकड़ा, रखा
क्वा रेंटाइन में
गया में िडस्चार्ज की गयी महिला.
07 गया, सोमवार
13.04.2020 कोरोना :