Swarn Abha
Swarn Abha

Swarn Abha

This is an e-magazine. Download App & Read offline on any device.

देशभर के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में मई 2019 सत्र से ईडब्ल्यूएस आरक्षण होगा लागू

समाज में लोग अपने ज्ञान स्तर और सामयिक घटनाओं, विशेषरुप से राजनीति और बॉलीवुड के बारे में जानने के लिए अधिक सचेत हो गए हैं। इसके लिए मैग्जीन-समाचार पत्र पढऩा बहुत ही महत्वपूर्ण है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां जनता का अपने देश पर शासन होता है, इसलिए उनके लिए राजनीति की सभी गतिविधियों को जानना बहुत आवश्यक है। किसी भी सामाजिक मुद्दे के बारे में सामान्य जनता में जागरुकता बढ़ाने के लिए मैग्जीन तथा समाचार पत्र सबसे अच्छा तरीका है। यह देश की जनता और सरकार के बीच संवाद करने का सबसे अच्छा तरीका है।

प्रिंट मीडिया के माध्यम से राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब में अपनी बात को रखने तथा विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लए “स्वर्ण आभा” मैग्जीन तथा समाचार पत्र एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। स्वर्ण आभा मैग्जीन तथा समाचार पत्र का प्रकाशन श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर किया जाता है। मैग्जीन तथा समाचार पत्र की प्रतियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ौत्तरी होती जा रही है। इसका मुख्य कारण सम्पादकीय टीम द्वारा आमजन से जुड़ी हर समस्या को प्रमुखता से उठाना है।

कमल अरोड़ा , प्रधान संपादक