इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में एक रोचक निबंध 'के. आर. स्कूल' पर भी है जिसके प्रांगण पर आचार्य रवीन्द्रनाथ ओझा मुग्ध रहे हैं, मोहित रहे हैं और तभी तो उन्होंने इस स्कूल पर भी अपनी लेखनी चला दी। संयोग से इस स्कूल के प्रांगण में ही वह हार्ड कोर्ट है जहाँ ओझा जी टेनिस खेलने प्रायः जाया करते थे। बेतिया का के. आर. हाई स्कूल उत्तर बिहार के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक है जहां से मैंने भी पढ़ाई की है और मेरा छोटा भाई संजय कुमार ओझा ने भी जो भारतीय वन सेवा का उच्चाधिकारी है।

"> Tennis Sundri, Fri Sep 06, 2024 :readwhere इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में एक रोचक निबंध 'के. आर. स्कूल' पर भी है जिसके प्रांगण पर आचार्य रवीन्द्रनाथ ओझा मुग्ध रहे हैं, मोहित रहे हैं और तभी तो उन्होंने इस स्कूल पर भी अपनी लेखनी चला दी। संयोग से इस स्कूल के प्रांगण में ही वह हार्ड कोर्ट है जहाँ ओझा जी टेनिस खेलने प्रायः जाया करते थे। बेतिया का के. आर. हाई स्कूल उत्तर बिहार के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक है जहां से मैंने भी पढ़ाई की है और मेरा छोटा भाई संजय कुमार ओझा ने भी जो भारतीय वन सेवा का उच्चाधिकारी है।

">
> <
>
<
Show us some love | Share