Samay Patrika


Top Clips From This Issue
इस अंक में समय पत्रिका ने साल की शीर्ष दस किताबों की जानकारी पाठकों को उपलब्ध करायी है. प्रवीण कुमार झा की पुस्तक ‘कुली लाइन्स’ इस सूची में शामिल है. प्रवीण ने जिस तरह गहन शोध किया है, वह बेजोड़ है. उनकी लेखन-शैली ने इस पुस्तक को ख़ास बना दिया है. गिरमिटियाओं पर लिखा यह अहम दस्तावेज़ आपकी किताबों की अलमारी में ज़रूर होना चाहिए. प्रभात रंजन की पुस्तक ‘पालतू बोहेमियन’ की चर्चा के बिना साल 2019 पूरा नहीं हो सकता. मनोहर श्याम जोशी पर उन्होंने बेहद सरल और रोचक तरह से लिखा है. ‘होमो डेयस’ आने वाले कल का संक्षिप्त इतिहास है. युवाल नोहा हरारी इस पुस्तक के लेखक हैं. इससे पहले उन्होंने ‘सेपियन्स’ लिखकर खूब चर्चा हासिल की है. मार्क मैंसन की पुस्तक ‘द सटल आर्ट ऑफ़ नॉट गिविंग ए क’ जीवन के प्रति हमारे नज़रिए को बदल कर रख देगी. इस पुस्तक की दुनिया भर में 30 लाख से ज्यादा प्रतियाँ बिक चुकी हैं. समय पत्रिका के इस अंक में हमने मशहूर शायर ग़ालिब, मीर, ज़फ़र, मोमिन, दाग़ आदि की चर्चा की है. मंजुल पब्लिशिंग हाउस ने सात चर्चित शायरों की किताबें प्रकाशित की हैं. साथ में पढ़ें नयी किताबों की चर्चा।