Maa karti Hai Kitna Pyaar
Maa karti Hai Kitna Pyaar

Maa karti Hai Kitna Pyaar

This is an e-magazine. Download App & Read offline on any device.

Preview

  हमारी दुनिया , हमारे रिश्तों  के कारण  ही मीठी है. आज, जब हम अपने परिवार को साथ नहीं रख सकते, तो परिवार के आभास को जीवित रखना, बहुत ज़रूरी है. ये किताब, उसी कोशिश में एक कदम है.      आपका बच्चा अभी छोटा है, इसी लिए आपने ये किताब ली है. ये किताब ६ महीने से ३ साल तक के बच्चों के लिए लिखी गयी है.      प्रत्येक पृष्ठ पर  इंगित खाने में अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीर लगाएं।हमने कुछ तस्वीरों जैसा रखा है . शायद आपको इस से तसवीरें चुनने में कुछ आसानी हो.       बच्चे के साथ बार बार ये किताब पढ़ें और परिवार के सदस्यों की ओर इशारा करें.      हर पृष्ठ  पर,दी हुई पंक्ति के साथ साथ , बच्चे से ये भी पूछें की वे अपने दादा दादी, नाना नानी के साथ और क्या करते हैं.     और हाँ, सबसे ज़रूरी बात.… अगर बच्चा बीच में ही उन्हें याद कर के हंसने लगे, तो किताब आगे बिलकुल न पढ़ें।  वह पल, बहुत कीमती है, जब हमारे बच्चे, परिवार को याद करते हैं.