MUZAFFARPUR - City
MUZAFFARPUR - City

MUZAFFARPUR - City

This is an e-magazine. Download App & Read offline on any device.

िदखायेगा ताकत स्वाभ िमान रैली. गांधी मैदान सज-धज कर तैयार, झंडों से पटा पटना रैली में जन समुद्र उमड़े गा : वशि ष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशि ष्ठ नारायण सि ंह ने कहा कि स्वाभि मान रैली में जन समुद्र उमड़ेगा. भाजपा के नेताओं ने जि स तरह से डीएनए को लेकर भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और पैकेज को दान की तरह बता रहे है, इससे राज्यवासि यों में भारी क्षोभ है. उन्होंने कहा कि रैली में आने वाले लोगों का तांता शुरू हो गया है. सभी लोग अनुशासि त रहेंगे और भाषण के बाद अनुशासि त तरीके से वापस लौट जायेंगे. डीएनए सैंपल जमा करने के लि ए 80 काउंटर गांधी मैदान में महागंठबंधन की रैली के दौरान डीएनए सैंपल कलेक्शन के लिए कुल 80 काउंटर भी लगाये जायेंगे. इसमें रैली में आनेवाले लोगों का डीएनए का सैंपल (सि र का बाल व नाखून) लिया जायेगा. रैली में शामि ल होने के लिए आने वाले लोगों के लिए सत्तू-पानी की भी व्यवस्था की गयी है. डीएनए सैंपल काउंटर के पास सत्तू-पानी के अलावा अन्य जगहों पर भी लोगों को यह सुवि धा दी जायेगी. जदयू पहले भी पीएम के डीएनए वाले बयान पर धरना प्रदर्श न कर चुका है. आइ लव इंद्राणी! मैं जानता हूं, मेरी बीबी अपनी ही बेटी की हत्या में आरोपी है. पर, मैं अब भी उससे प्या र करता हूं. मैंने इन दि नों जो भी सुना, सब मेरे लिए नया है. पर, मैं इंद्राणी पर बरसों से आंख मूंदकर भरोसा और उससे प्या र करता रहा हूं, मैं जांच के सच का इंतजार करूंगा. मैं कभी अपने ससुर यानी इंद्राणी के पि ता से नहीं मि ला. इंद्राणी ने अपने अतीत के बारे में जो भी बताया, उस पर मैंने भरोसा कि या है. पीटर मुखर्जी, इंद्राणी के पति , एक मीडिया को इंटरव्यू में यदि आप कि सी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं, तो ये मत सोचि ए कि सामनेवाला व्यक्ति मूर्ख है. इस बात को मान लीजि ए कि वो व्यक्ति आप पर इस कदर भरोसा करता है, जि सके काबि ल आप हैं ही नहीं. संजीव खन्ना, इंद्राणी के पूर्व पति , पि छले साल अप्रैल में एक सोशल साइट पर महागंठबंधन के तीन िवधायक भाजपा में सीआरपीएफ कैंप को उड़ाने की दी

Fastest growing Hindi daily of Bihar