UPSC प्रीलिम्स परीक्षा की बनावट महाभारत युद्ध में रची गई चक्रव्यूह की तरह जान पड़ती है, जिसे नहीं भेद पाने के कारण अभिमन्यु मारा गया था। इसका कारण था चक्रव्यूह को भेदने के पूरे ज्ञान का न होना। प्रीलिम्स को सफलतापूर्वक पार करने की कुंजी केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि इसके हर स्तर और हर बारीकी को सही तरह समझना भी है। यह पुस्तक इसी उद्देश्य से लिखी गई है, ताकि आप प्रीलिम्स को भीतर तक समझ सकें, उसकी संरचना को पहचान सकें और उसे रणनीति, तैयारी और सही दृष्टिकोण के साथ प्रभावी तरीके से भेद सकें। इस पुस्तक के माध्यम से आप जानेंगे—
➤ प्री परीक्षा की उचित और व्यावहारिक योजना कैसे बनाएं,
➤ तैयारी को असरदार कैसे बनाएं,
➤ परीक्षा में सफलता दिलाने वाली सटीक रणनीति क्या हो, और
➤ परीक्षा हॉल में अपने प्रदर्शन को अधिकतम कैसे करें।
इसके साथ ही आपको वे सभी महत्वपूर्ण बातें भी मिलेंगी, जो इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को समझने और पार करने के लिए अनिवार्य हैं। यह पुस्तक आपके लिए केवल एक मार्गदर्शक नहीं, बल्कि प्रीलिम्स के चक्रव्यूह को भेदने की पूर्ण कुंजी है।