सूर्या सिन्हा की इस पुस्तक ‘मन के जीते जीत’ में यह कहने की कोशिश की गई है कि मन के जीते जीत क्या है, मन को जीतना किसे कहते हैं, कैसे मन को जीता जाए, कैसे मन को अपने काबू में रखा जाए और कैसे उससे हम शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करें तथा कैसे जीवन में सुख-शांति, संतोष, समृद्धि आदि अनेक ऐसी चीजें, ऐसी अनुभूतियां, जिनसे हमें खुशी, सुख, शांति मिलती हो, उसे प्राप्त कर पाएं? ‘मन के जीते जीत’ में यह बताने की कोशिश की गई है कि अपने मन को अपने वश में करके सकारात्मक विचार, स्वस्थ सोच को अपनाते हुए यदि हम अपना विश्लेषण करके, ज्ञान को आत्मसात् करके, आत्मचितन करके सूझबूझ और विश्वास के साथ कर्म में लिप्त हो जाएं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। सूर्या सिन्हा की यह विशेषता है कि प्रत्येक विषय को देखने का उनका अपना नजरिया है। वे जिस भी विषय पर चितन करते हैं, उसमें से दूर की कौड़ी खोज लाते हैं। उनकी यह पुस्तक मानव मन को जीतने के लिए उन बारीकियों को स्पष्ट करती है, जिन्हें जानकर कोई भी व्यक्ति असाधारण सफलता हासिल कर सकता है और अपने मन पर काबू करके, अपने मन को जीत कर दुनिया को जीत सकता है।